
अहमदाबाद। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने अहमदाबाद में 245 रन का टारगेट 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रासी वान डर डसन ने 76 रन की नाबाद पारी खेली। ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 41 और डेविड मिलर ने 24 रन का योगदान दिया। मोहम्मद नबी और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टीम 50 ओवर में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से जेराल्ड कूट्जी ने 4 विकेट झटके। लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए।
245 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही। क्विंटन डी कॉक ने तेजी से रन बनाए और कप्तान टेम्बा बावुमा ने उनका बखूबी साथ निभाया। टीम ने 10 ओवर में बगैर नुकसान के 57 रन बनाए।