सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमित, मेदांता अस्पताल में भर्ती

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन उनके फिलहाल कोविड-19 के कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की देख-रेख में फिलहाल मेदांता अस्पताल में उनका इलाज जारी है, फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।

80 साल के हैं मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव 80 वर्ष के हैं और लंबे समय से बीमारी के कारण सक्रिय राजनीति में नहीं है। 2012 में बहुमत मिलने के बाद मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव को यूपी का सीएम बनाया था। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और केंद्र सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। सत्ता के बनाने और गिराने के खेल माहिर मुलायम सिंह राजनीति में अपनी अलग पहचान रखते हैं।

पत्नी की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव

मुलायम सिंह यादव की ज्यादा उम्र होने के कारण डॉक्टर उनकी विशेष निगरानी रख रहे हैं। मुलायक सिंह यादव की पत्नी साधना की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। गौरतलब है कि अगस्त में भी तबीयत बिगड़ने पर मुलायम सिंह यादव को मेदांता में भर्ती कराया गया था, लेकिन उस समय मुलायम सिंह यादव को मूत्रनली में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया था। कुछ समय इलाज के बाद ठीक हो गए थे।