- गरियाबंद में 11 सितंबर को आजीविका ऋण मेला का होगा आयोजन
- कलेक्टर आकाश छिकारा ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में सभी तैयारियां सुनिश्चित करने दिये निर्देश
गरियाबंद। छुरा के सामुदायिक भवन में 6 सितम्बर को दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में डॉक्टरों की मौजूदगी में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड की सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही दिव्यांगता पेंशन, राशन कार्ड एवं दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक उपकरणों का वितरण किया जायेगा। शिविर में दिव्यांग विद्यार्थी और अन्य दिव्यांगजन मौजूद होकर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सकंगे। शिविर में समाज कल्याण विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य और खाद्य विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज आयोजित समय-सीमा की समीक्षा बैठक में शिविर की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिये। इसी प्रकार 11 सितम्बर को सामुदायिक भवन जनपद पंचायत गरियाबंद में आजीविका ऋण मेला का आयोजन किया जायेगा। शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न ऋण योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही स्वसहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज, शासकीय एवं स्वरोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता, मुद्रा योजना का विस्तार सहित नवीन बैंक खाते और आधार पंजीयन कराने की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी। कलेक्टर श्री छिकारा ने आजीविका ऋण मेला में अधिक से अधिक हितग्राहियों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने के लिए ऋण सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
आज आयोजित समय सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री छिकारा ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही प्रगतिरत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने एकीकृत किसान पोर्टल के संबंध में भूमि सीडिंग, ई केवाईसी, आधार सीडिंग व किसान पंजीयन की जानकारी ली। साथ ही जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग की कार्यों सहित अन्य विभागों में चल रहे कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।