बारिश के लिए भीमा की विशेष पूजा अर्चना, 65 ग्रामों की हजारों लोग जात्रा में हुए शामिल

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 28 किलोमीटर दूर राजापडा़व क्षेत्र के गांव मोंगराडींह मे आज बारिश की कामना को लेकर 65 ग्रामों के हजारों लोगों ने मंडल भीमा जातरा का आयोजन किया गया।इस दौरान मंडल भीमा की विशेष पूजा अर्चना कर देवी देवताओं को आमंत्रित किया साथ ही क्षेत्र भर के लोगों ने 65 गांव पारा टोला में बीमारियों का प्रकोप से निजात दिलाने के लिए आमंत्रित देवी देवताओं से पूजा अर्चना करते हुए मन्नते मांगी गई। आषाढ़ माह सूखे में निकल गया पूरे आषाण महीना भर क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसान बेहद चिंतित और परेशान हो गए हैं। खेती किसानी कार्य राजापडा़व क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes

इस वर्ष बारिश नहीं होने से अकाल की स्थिति को भाँपते हुए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। रोज आसमान में काला बादल तो दिखाई देता है।हल्का बूंदाबांदी होने के बाद वापस बादल लौट जाता है।क्षेत्रों में बीमारियों का प्रकोप बहुत ज्यादा है। सुख शांति समृद्धि के लिए देवी देवताओं से मन्नत मांगी गई। ज्ञात हो,कि राजापडा़व क्षेत्र की परंपरानुसार 65 गांव पारा टोला के हजारों आदिवासियों द्वारा प्रकृति के साथ तालमेल बनाते हुए क्षेत्र की सुख शांति के लिए मंडल भीमा जातरा का आयोजन किया गया। मान्यता के अनुसार जात्रा होने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है,,,जिसके लिए क्षेत्र भर के झाँकर,पुजारी, पटेल, सिरहा,गुनिया,देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से झाँकर दुर्गेश कुमार नेताम,प्रमुख सियान मया राम नेताम,दलसू राम मरकाम,मानसिंह मरकाम, दशरथ नेताम,मोतीलाल नेताम, हरचंद नेताम,बुधलाल नेताम, प्रताप नेताम,नोहर सिंह मरकाम, पवन सिंह ठाकुर,दुर्जन मरकाम, मेहत्तर नेताम, श्री राम मरकाम सूनाराम,ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के सरपंच अजय कुमार नेताम,पूर्व सरपंच कोचेंगा दीनाचंद मरकाम गोना ग्राम पंचायत के सरपंच सुनील कुमार मरकाम, गौरगांव पंचायत सरपंच प्रतिनिधि चिमन नेताम,गरहाडीह सरपंच प्रतिनिधि गणेश राम नेताम, शोभा संरपंच प्रतिनिधि तिलक राम मरकाम,अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, कोकडी़ सरपंच सखाराम मरकाम सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष क्षेत्र भर के 12 पाली से हजारों लोग उपस्थित थे।