रफ़्तार ने ले ली जान! बाइक और पिकअप वाहन के बीच हुई जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत

Chhattisgarh Crimes

सक्ती। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा हैं कि, बाइक और पिकअप वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के पिहरीद गांव के नहर पार स्थित इलाके में हुई। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक सवार युवक जीतू मनहर बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि कुछ ही समय बाद उसने दम तोड़ दिया।

मृतक युवक कुरदा गांव का निवासी था और वह अपनी बाइक से पिहरीद की ओर जा रहा था। वहीं, तेज गति से आ रही पिकअप से उसकी भिड़ंत हो गई, जिससे वह लहुलहान हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ अस्पताल में इकट्ठा हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है।