तेज रफ्तार बस पलटी, 3 की मौत, 2 महिला एक मासूम समेत 6 लोग घायल

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। यात्री बस पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई है,6 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बुधवार शाम को जब यात्री बस पत्थलगांव से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारते हुए बस पलट गई। जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गोढ़ीकला की घटना है।

बाइक सवार 2 युवक और बस में सवार एक यात्री की मौत हुई है। घायलों को पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीओपी मयंक तिवारी के मुताबिक बुधवार शाम को पत्थलगांव से यात्रियों को लेकर राजधानी ट्रांसपोर्ट की बस अंबिकापुर के लिए रवाना हुई थी। पत्थलगांव से अंबिकापुर जाने वाले एनएच-43 की हालत बेहद खराब है, इसलिए बस चालक ने ग्रामीण इलाके से बस को निकालना चाहा। लेकिन ग्राम पंचायत गोढ़ीकला के पास पहुंचते ही गलत साइड से आ रहे 2 बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस पलट गई।

इस हादसे में बस यात्री बलराम लकड़ा (65 वर्ष), बाइक सवार देवानंद (25 वर्ष) और दिवाकर नागवंशी (22 वर्ष) की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। घायलों में सनकुमारी (30 वर्ष), सनियारो राउत (50 वर्ष), सूरज लकड़ा (6 वर्ष), सुनीता (30 वर्ष) और चंगे लाल (60 वर्ष) शामिल हैं।

Exit mobile version