वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 610.37 अंक टूटकर 65,508.32 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 192.90 अंक लुढ़ककर 19,523.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में गिरावट और सिर्फ 5 में तेजी रही। टेकमहिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 4 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। एनएसई में भी 50 में से 42 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सिर्फ 8 हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।