अपना शौक पूरा करने चुरा ली 24 साइकिल, पकड़ में आया तो खुला राज

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। महंगी साइकिल चलाने के शौक ने युवक को चोर बना दिया। पुलिस ने आरोपित युवक के कब्जे से 24 साइकिल बरामद किया है। अन्य मामलों में शामिल होने की आशंका पर पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि महमंद निवासी भरत दास मानिकपुरी लगातार महंगी साइकिल बदल-बदलकर चला रहा है। युवक साइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित पुलिस को गुमराह करने लगा। कड़ाई करने पर युवक ने बताया कि उसे महंगी साइकिल चलाने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए वह शहर के गार्डन, खेल मैदान और स्टेडियम के पास मार्निंग वाक पर आने वालों की साइकिल चुरा लेता था। इसके दूसरों की साइकिल से बदलकर चलाता था। युवक की निशानदेही पर पुलिस ने 24 साइकिल बरामद किया है। अन्य मामलों में शामिल होने की आशंका पर पुलिस आरोपित युवक से पूछताछ कर रही है।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक पकड़ाया

तारबाहर पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने की फिराक में युवक को गिरफ्तार किया है। महमंद निवासी अजय यादव(20 वर्ष) बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को बाइक समेत पकड़ लिया है।

खेल के मैदान और स्टेडियम के पास रहता था सक्रिय

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि मार्निंग वाक करने वाले महंगी साइकिल में स्टेडिय और खेल मैदान में आते थे। इसके अलावा सुबह के समय गार्डन के आसपास भी लोग अपनी महंगी साइकिल से आते थे। इस दौरान वह साइकिल उठाकर फरार हो जाता था।

Exit mobile version