पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि रोहित गुप्ता पिता दीपक गुप्ता उम्र 31 साल खैरबार गाडाघाट का रहने वाला है। 18 फरवरी को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक दिन पहले रात को करीब 8.45 बजे अपने खैरबार गाडाघाट रोड घर में पहुंचा तो देखा कि घर का लाइट जल रही थी। एक व्यक्ति दीवार के ऊपर चढ़ा था। जब वह चोर-चोर कहकर हल्ला करने लगा, तब चोर दीवार से कूदकर भागने लगा। उसने दौड़कर पीछा किया पर चोर भाग गया। वहीं दूसरा व्यक्ति भी दीवार से कूदकर भाग गया।
घर के अंदर जाकर देखा तो कमरा खुला हुआ था और अलमारी के साथ दूसरे सामान अस्त-व्यस्त थे। जब उसने अपने सामान की चेंकिंग की तो उसमें रखे 70 हजार रुपए नकद और जेवरात गायब मिले। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंच चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसी दौरान मुखिबर से सूचना मिली कि रेयाज अंसारी उर्फ छोटू और एक अन्य नाबालिग इस चोरी में शामिल हैं। सूचना के बाद पूछताछ के लिए दोनों को थाने लाकर सख्ती की गई तो दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 21500 नकद के साथ 2 सोने का अंगूठी, घड़ी और दूसरे आर्टिफिशयल जेवर बरामद किए हैं।