छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या

Chhattisgarh Crimes

मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या कर दी गई। गढ़चिरौली जिले में लगातार शिकस्त खा रहे नक्सली संगठन ने इलाके में दहशत फैलाने वारदात को अंजाम दिया। मुखबिर बताते हुए शख्स की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया।

महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार जग्गू उर्फ ​​​​जयराम कोमती गावड़े और पत्नी रासो उर्फ ​​​​देवे ज़ुरूपुंगती 2007 से भामरागढ़ दलम में एक्टिव सदस्य के रूप में काम कर रहे थे। दोनों ने 7 जुलाई 2017 को गढ़चिरौली पुलिस बल के सामने एक साथ आत्मसमर्पण किया था।

दोनों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया था। दंपति खेती-किसानी कर जीवन व्यतीत कर रहे थे। घटना को लेकर आगे बताया गया कि गुरुवार आधी रात जग्गू उर्फ ​​​​जयराम कोमती गावड़े को पुलिस का मुखबिर होने के आरोप लगाते हुए हत्या कर दी गई।

जयराम को घर से उठाकर ले गए

गढ़चिरौली जिले के सीमावर्ती गांव अरेवारा से हिदुर रोड पर नक्सली जयराम को घर से उठाकर ले गए और मार डाला। शव को बरामद करने के बाद गढ़चिरौली जिले में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।