पटना, जयपुर और सूरत की नई फ्लाइट के लिए सर्वे पूरा, नई उड़ानों का मिलना तय

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। विंटर सीजन में इस साल रायपुर से पटना, जयपुर और सूरत के लिए नई उड़ानों के शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। एयरलाइंस ने इन सभी रुट के लिए सर्वे करने का काम पूरा कर लिया है। अब केवल टाइमिंग का तय होना बाकी है। उड़ानों की संख्या और समय तय होने के साथ ही इसे मंजूरी के लिए डीजीसीए के पास भेज दिया जाएगा।

रायपुर से इन शहरों के लिए पर्याप्त यात्री मिलने की वजह से इन उड़ानों को मंजूरी ​मिलना भी तय है। इसके साथ ही रायपुर से विशाखापट्नम के ​लिए भी नई उड़ान का मिलना तय हो गया है। इस फ्लाइट को एयर इंडिया ने पिछले साल 13 फरवरी 2023 को बंद कर दिया था। टाटा ने इस फ्लाइट को फिर से संचालित करने की घोषणा कर दी है। यह फ्लाइट इसी महीने शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

विंटर सीजन में इस बार रायपुर से संचालित होने वाली उड़ानों के समय में खास बदलाव नहीं किया गया है। सबसे ज्यादा इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें रायपुर से संचालित होंगी। अभी तक हफ्ते में तीन दिन चलने वाले रायपुर से पुणे और चेन्नई की उड़ानों में हफ्ते में सातों दिन कर दिया गया है। इससे रायपुर से पुणे और चेन्नई जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार इस बार दिवाली के हफ्ते में यात्रियों की संख्या 50 हजार के पार हो गई। त्योहारी सीजन होने की वजह से लोगों की आवाजाही बहुत ज्यादा रही। अभी रायपुर से एक दिन में 44 उड़ानों (अप-डाउन) का संचालन किया जा रहा है। एक से दो महीने में नई उड़ानें शुरू होने के बाद इनकी संख्या करीब 50 हो जाएगी। जो राज्य बनने के बाद 24 साल में पहली बार उड़ानों की संख्या इतनी होगी।