सीएमएचओ ने की पुष्टि; मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज मेकाहारा में भर्ती

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना के बाद मंकीपॉक्स को लेकर देश-दुनिया में मची दहशत के बीच राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती में रहने वाले किशोर में वायरस के लक्षण नजए आए हैं. जांच कराए किशोर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में निगरानी में रखने के साथ सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया है.

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि 12 साल का किशोर OPD में जाँच कराने आया था. लक्षण देखते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में रखा गया है. वर्तमान में पुरानी बस्ती में किशोर रहता है, मूलत: कांकेर का निवासी है. किशोर से लिए गए सैंपल को जाँच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है. उनके साथ रहने वाले 18 बच्चों का भी सैंपल भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर मंकीपॉक्स के होने या नहीं होने की पुष्टि हो पाएगी. बहरहाल, इस एक वाकये से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Chhattisgarh Crimes