इनोवा कार में 1 करोड़ 74 लाख के संदिग्ध नोट मिले, तीन आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी में करोड़ों रूपये के नोट संदिग्ध स्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी के मुताबिक इनोवा कार में 1 करोड़ 74 लाख के संदिग्ध नोट मिले हैं। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार जब्त कर लिया है और तफ्तीश में जुट गई है।

आपको बता दें मामला कुरई थाना क्षेत्र का है, जहां राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक कार से जले हुए नोटों को उड़ते हुए देखा गया। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी बरघाट शशिकांत सरयाम के द्वारा थाना प्रभारी कुरई को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। सूचना पर तत्परता से पुलिस द्वारा तत्काल चैकिंग लगाई गई व संदिग्ध वाहन को रोका गया एवं सूक्ष्मता से वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी पर उसमें से भारी मात्रा में रुपयों के साथ जले हुए नोट भी प्राप्त हुए।

कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर संदिग्ध हरिओम यादव द्वारा बताया गया कि वह मुबंई में वाहन चलाने का काम करता है उसका भाई हरिनाथ यादव बनारस में दशरथ सोनी ज्वेलर्स की दुकान में काम कर रहा है वो अक्सर बनारस से अपनी गाड़ी में नगद राशि ले जाता है और मुबंई या दिल्ली से सोना चांदी लेकर बनारस आता है। इस काम के लिए उसे अच्छी राशि मिल जाती है।

हरिओम यादव की गाड़ी खराब थी तो उसने अपने मित्र सुनील की गाड़ी इनोवा एमएच 01 एएच 7264 को ग्यास बाबू के साथ 29 जनवरी को मुबंई से रवाना होकर भुसावल , इंदौर, देवास, झांसी, कानपुर होते हुए इलाहाबाद इटावा मार्ग पहुंचा। इलाहाबाद से पूर्व चाचा के ढाबे में हरिनाथ यादव अपने किसी एक आदमी के साथ मोटर साइकिल में आया और गाड़ी में पैसे जो कि पैकेट में थे रखकर चले गये वहाँ से तीनों गाड़ी में मैहर होकर जबलपुर मार्ग से सिवनी होते हुए मुबंइ जा रहे थे।

जिसके बाद तभी सुकतरा के पास इंजन गर्म के फलस्वरुप वायर शार्ट होने के कारण वाहन में आग लग गई। वाहन चालक द्वारा इंजन का बोनट खोलने पर इंजन के पास छिपाकर रखे हुए नोट जलने लगे व हवा में उड़ने लगे जिन्हें राहगीरों द्वारा देखा गया तथा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनोवा कार में 5 करोड़ रूपये कैश है।

वही सूचना के आधार पर पुलिस मुखबिर के बताये जगह पर तैनात हो गई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और नकद रुपए बरामद कर लिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध कार को जब्त कर लिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है।