सटोरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई; राजधानी के 25 थाना क्षेत्र में 114 खाईवाल और सटोरिएं गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में पदस्थ नवनियुक्त एसपी प्रशांत अग्रवाल चार्ज संभालते ही एक्शन मोड़ में आ गए हैं. एसपी ने सटोरियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने शुरू कर दिया है. गुरुवार को जिले भर में छापेमार कार्रवाई कर 25 थाना क्षेत्र से 100 से अधिक सटोरिएं गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

दरअसल रायपुर जिले में जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाकर पेट्रोलिंग की.

आज गुरुवार को रायपुर पुलिस ने सट्टा संचालित करने वाले खाईवाल, सटोरियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खाईवाल और सटोरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. पुलिस कुल 114 खाईवाल और सटोरियों के खिलाफ 4 क जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया है.

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें मुख्य रूप से खाईवाल दिनेश ठाकुर सिविल लाइन, मोसिन अली ईरानी डेरा सिविल लाइन, रवि साहू कालीबाड़ी कोतवाली, मो. शब्बीर अशोक नगर गुढ़ियारी, गुलाब माखीजा देवेन्द्र नगर, सैफुल्ला अली सिविल लाईन, जीतू हरपाल खम्हारडीह, दुर्गेश राय मौदहापारा, देव कुम्हार पुरानी बस्ती, आकाश शर्मा खमतराई शामिल है.

इसके अलावा पुलिस ने 79 मुख्य खाइवाल और सटोरियों के खिलाफ धारा 151 जा.फौ. के तहत कार्रवाई किया है. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राजधानी पुलिस जुआ और सट्टा खेलने-खिलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेगी.

Chhattisgarh Crimes