तंत्र-मंत्र के जरिए पैसा दोगुना करने वाले ठग गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। तंत्र-मंत्र के जरिए पैसा दोगुना करने वाले ठग गिरोह को मुंगेली सारागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस ठग गिरोह के चार सदस्यों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। सरगांव पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 23 फरवरी को प्रार्थी लक्ष्मण प्रसाद साहू (34) पिता चिंताराम साहू निवासी भखरीडीह सरगांव की रिपोर्ट लिखाई थी की तंत्र-मत्र के जरिए चमत्कार रकम दोगुना करने का लालच देकर उससे 5 लाख रुपए और खेरवार निवासी धर्मेंद्र घृतलहरे से 4 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 43/2021 धारा 420, 34 भादवि प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने के बाद तत्काल वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीडी तिरकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं पुलिस उप अधीक्षक कादीर खान के आवश्यक मार्गदर्शन दिशा-निर्देश मिलने पर तंत्र मंत्र के जरिए चमत्कार से पैसा दोगुना करने का प्रलोभन व छल कपट कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना सरगांव पुलिस एवं जिले के अन्य स्थानों से टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई से ठग गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए हैं।

गिरोह का सरगना इतवारी संवरा फरार है। कायमी के पश्चात ही सरगांव पुलिस द्वारा 15 घंटे के भीतर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, प्रधान आरक्षक मनोज ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजेश कुमार बंजारे, आरक्षक विजय साहू, लोकेश सिंह, राहुल यादव, रिपिन बनर्जी का योगदान सराहनीय रहा।