शिक्षक ने छात्रा से किया रेप, हुई गर्भवती, आरोपी फरार

Chhattisgarh Crimes

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक छात्रा से शिक्षक ने रेप किया है, जिससे छात्रा गर्भवती हो गई है। बताया जा रहा है कि जब छात्रा 12 साल की थी, तब से अब तक 12 साल तक दुष्कर्म किया है। पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक गौरेला के सारबहरा इलाके में रहने वाले शिक्षक महेंद्र सोनी ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को जाल में फंसाया और लगातार दुष्कर्म किया, जब छात्रा गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ।

पीड़िता के मुताबिक छात्रा जब स्कूल में अध्यनरत थी, तब उसकी उम्र 12 साल थी। तब से आरोपी शिक्षक उसका शारीरिक शोषण कर है। अब पीड़िता बालिग हो गई है। शिक्षक की करतूत से तंग आकर पीड़िता और उसके परिजनों मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई।

गर्भवती हुई तो परिजनों को आपबीती बताई

पीड़िता ने बताया कि शिक्षक ने उसे शादी का झांसा भी दिया था, लेकिन वह शादी नहीं कर रहा था। ऐसे में जब वह गर्भवती हुई तो परिजनों को आपबीती बताई। गौरेला थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक महेंद्र सोनी फरार है।

एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 376, 190, 294 342, 376 (2) (ग), 376 (2) (एन ), 506 (बी), और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत FIR दर्ज हो गई है। गौरेला पुलिस शिक्षक की तलाश कर रही है।