एंटीगुआ। टीम इंडिया ने सुपर 8 में अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 197 रन का टारगेट दिया। केवल हार्दिक पंड्या ने फिफ्टी लगाई। 5 बल्लेबाजों ने 25-30 रन के योगदान से टीम का स्कोर 196 रन तक पहुंचा दिया। सबसे ज्यादा 50 रन हार्दिक पंड्या ने बनाए। उन्होंने शिवम दुबे के साथ 53 और अक्षर पटेल के साथ 35 रन की साझेदारी भी की।
एंटीगुआ के मैदान पर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। रवि शास्त्री ने जब रोहित से पूछा कि वो टॉस जीतकर क्या करते, तो भारतीय कप्तान ने जवाब दिया कि बल्लेबाजी चुनते।
पंड्या-दुबे के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया का रनरेट हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने 34 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी पूरी की। रिशाद हुसैन की गेंद पर सिक्स लगाकर शिवम दुबे ने इस साझेदारी को 50 पार कराया, लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए।