117 पर सिमटी टीम इंडिया; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में सबसे छोटा स्कोर

Chhattisgarh Crimes

विशाखापट्टनम। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 117 रन पर ऑलआउट हो गई है। यह टीम इंडिया का कंगारुओं के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर सबसे छोटा स्कोर है। अक्षर पटेल 29 रन पर नाबाद रहे। आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज का गिरा, वे बिना खाता खोले ही वापस लौट गए।

विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के पांच विकेट महज 49 रन पर ही गिर गए थे। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान रोहित शर्मा ने 13 और रवींद्र जडेजा ने 16 रन ही बना सके।

कंगारुओं की ओर से सभी विकेट तेज गेंदबाजों को मिले। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। शॉन एबॉट को 3 और नाथन एलिस ने 2 विकेट लिए।

टॉप-6 में से 4 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचे सके

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 रन के टीम स्कोर पर ओपनर शुभमन गिल एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पॉइंट पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। फिर रोहित शर्मा (13 रन) स्टार्क की ही बॉल पर आउट हुए। उन्हें स्टीव स्मिथ ने स्लिप पर कैच किया। कप्तान के बाद खेलने आए सूर्यकुमार यादव (0), केएल राहुल (9 )और हार्दिक पंड्या (1) आउट हुए। ये तीनों दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

ऐसे गिरा भारत का विकेट…

पहला: पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन गिल पॉइंट पर खड़े मार्नस लाबुशेन को कैच दे बैठे। यह विकेट मिचेल स्टार्क को मिला।
दूसरा : 5वें ओवर में स्टार्क की बॉल पर स्टीव स्मिथ ने रोहित का शानदार कैच पकड़ा।
तीसरा : पांचवें ओवर की 5वीं बॉल पर स्टार्क ने सूर्यकुमार को LBW कर दिया।
चौथा : मिचेल स्टार्क ने 9वें ओवर की चौथी बॉल पर केएल राहुल को LBW कर दिया।
पांचवां : 10वें ओवर में सॉन एबॉट की बॉल पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़ा।
छठा: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर एलिस ने कोहली को LBW कर दिया।
सातवां : 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर नाथन एलिस ने जडेजा को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।
आठवां : 25वें ओवर की चौथी बॉल पर एबॉट ने कुलदीप को हेड के हाथों कैच कराया।
नौवां: 25वें ओवर की पांचवीं बॉल पर एबॉल ने शमी को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।
दसवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिचेल स्टार्क ने सिराज को बोल्ड कर दिया।