भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ रही थी। इस मैच में टीम इंडिया को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। टीम इंडिया पहले ही टेस्ट सीरीज 1-0 और वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर चुकी है।
टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी
इस मैच में पारी की शुरुआत करने ईशान किशन और शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। सबसे पहले गिल ने 3 रन के स्कोर पर अपना विकेट खोया। वहीं ईशान ने 6 रन खेले। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 21 और तिलक वर्मा ने 39 रनों की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या सिर्फ 19 रन बनाकर लौट गए। इसके अलावा संजू सैमसन (12) और अक्षर पटेल (13) भी सस्ते में आउट हो गई। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, जोकि नहीं बन पाए।
गेंदबाजों ने किया अच्छा काम
भारतीय टीम इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 149 रन पर रोकने में कामयाब रही। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए रॉवमैन पॉवेल ने 48 और निकोलस पूरन ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ब्रैंडन किंग ने 28 रन की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा 1-1 विकेट हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने झटके।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार