राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन विहान के महिला समूहों के खातों से पैसे की गड़बड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा। बिते दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा छुरा में शासन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे योजनाओ में से एक राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन विहान योजना के अंतर्गत गत उन्हें स्वालम्बी बनाने के उद्देश्य से चल रहे रहे विभिन्न कार्यो से विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम संगठन के महिला समुहों के बैंक खाते में अपने लोन एकाउंट में बकाया राशि जमा करने के बाद भी उन्हें कैसियर के माध्यम से विधिवत जमा न कर के पैसे में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया था जहां अलग अलग खातों से लग भग तीन लाख तीहत्तर हजार नौ सौ रुपये कि हेरा फेरी होने का मामला सामने आया था
जिसपर समुह की महिलाओ ने छुरा थाना को अवगत कर न्यायोचित कार्यवाही की मांग की थी।

इस विषय पर छुरा थाना की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी केशियर नवीन बरिहा को उसके निवास स्थान बागबाहरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर उक्त घटना पर पुछताछ किया गया।

जिसमें आरोपी ने अपने द्वारा पैसे कि हेरा फेरी करने और उन पैसों को अपने निजी खर्च में उपयोग करना स्वीकार किया गया जिसपर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

उक्त घटना में पुलिस टीम के ओरसे छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्रेराम जय आर.प्रकाश मिश्रा आर.ओमकार आर.रिजवान आर.डिगेश्वर आदि पुलिस अधिकारीयों का महत्व सहयोग रहा।

आइए जानते हैं क्या था पुरा मामला

आरोपी केशियर ने रानीपरतेवा क्लस्टर के जय महामाया महिला समुह जामली के खाते में जमा किया गया 1 लाख 96 हजार रुपये कि राशि को रोकड़ा अधिकारी के माध्यम से जमा करने के बाद बेहद ही सातीराना अदांज से बेहद कम शयाही लगा कर दस्तख़त किया गया है मगर फिर भी वह पहचान में आ रहा है इस तरह कंसीघी क्लस्टर के भावना विहान स्वसाहायता समुह कोडामाल के खाते से 49 हज़ार रुपय कि राशि ग्राम मड़ेली के समुह से 30 हजार रुपए की राशि साकरा क्लस्टर से 980 की राशि गमन होने की बात सामने निकल कर आ आया था।

Chhattisgarh Crimes

महिला समुहों को जानकारी के आभाव में व खाता में स्टेटमेंट समय से एंट्री न हो पाने के कारण इस प्रकार की गड़बड़ी पिछले दो साल से होता आ रहा था ज्ञातहो की ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली महिलाओं के कम पढ़े-लिखे होने का फायदा उठा कर इस तरह के स्केम को अजांम दिया जा रहा था।
ज्ञात हो की इस पुरे ख़बर को छत्तीसगढ़ क्राइम्स की टीम ने शुरूवाती समय से प्रकाशित किया था जिसपर कार्यवाही महिला समुहों को आगे और राहत देने में सहायक सिद्ध होने वाली है।