कार को आग के हवाले करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। भिलाई के छावनी क्षेत्र में फिर कार जलाने का मामला सामने आया है. छावनी बस्ती में टाटा मांजा कार में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. दो दिन में दो कारों में आग लगने से पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है.

दुर्ग पुलिस के लिए बढ़ती चोरी, लूट, आगजनी की घटनाएं चुनौती बनी है. आग से कार जलकर खाक हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हो गई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.