किसानों के खाते में जमा हुआ खरीब फसल का बकाया अतंर की राशि

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, विधायक व सांसद रहे मौजूद

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. कृषक उन्नति योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ प्रदेश के 24.72 लाख से अधिक किसानों के खाते में 13320 करोड़ रूपए की राशि एमएसपी के बाद अतंर राशि भुगतान का किया गया। जिसमें किसानों को प्रति एकड़ 917 प्रति एकड़ के दर से उनके खातों में सीधे भेजा गया। जबकि इस योजना का लाभ गरियाबंद जिले में लगभग 78 हजार किसानों को प्राप्त हुआ है जो कि लगभग 4430 करोड़ रूपये के बड़े आमदनी के रूप में है।

Chhattisgarh Crimes

इस कार्यक्रम मौके पर गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में छुरा नगर के संस्कृतिक भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व कृषि मंत्री के बालोद जिले से वर्चुअल उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जहां मुख्यमंत्री साय ने बटन दबा कर एक साथ सभी किसानों के खाते में पैसा भेज कर किया। इस अवसर पर विधायक रोहित साहू व सांसद चुन्नीलाल साहू, जनपद पंचायत छुरा अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य केसरी ध्रुव के साथ जिले के कृषि विभाग के आला-अधिकारी व बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान वर्ग एवं गणमान्य नागरिक मौजुद रहे।

Chhattisgarh Crimes

वहीं कार्यक्रम के संदर्भ में विधायक रोहित साहू ने कहा कि “यह मोदी की गारंटी है और आज एक गारंटी और पुरा हुआ जिसमें प्रदेश के किसान वर्ग का किया है।