गरियाबंद। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर मंगलवार देर रात ग्राम हरदी के जंगल से भटकर एक भालू ग्राम में पहुचा और किसन साहू के बॉडी में रखे हार्वेस्टर ट्रैक्टर के नीचे जा घुसा । जिसे ग्राम के ही कुछ लोगो ने देखा और घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस विभाग को दिए ,इस जानकारी के साथ वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुच गई है । जहाँ भालू को देखने लोगो का मजमा जमा था, उस भीड़ के चलते भालू हार्वेस्टर से बाहर नही निकल पा रहा था साथ ही किसी के ऊपर हमला न कर दे इस बात का डर भी था।
लेकिन मौके पर पहुची पुलिस और वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने वहां जमा भीड़ को बड़ी मुश्किल से हटाया, और शेड के तीन को ऊपर से ठोक कर हल्ला किया गया तब कही जाकर भालू को बाहर निकालकर जंगल की ओर खदेड़ा गया । वहा मौजूद परिक्षेत्र अधिकारी अशोक भट्ट ने बताया कि भालू को बॉडी से निकालने के बाद नदी तक भालू को हांकते हुए ले गए ,वही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की रेस्क्यू टीम रात भर ग्राम में मौजूद थे ।किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।