मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम शोभा में समस्त सतनामी समाज द्वारा प्रति वर्षा नुसार इस वर्ष भी 27 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती समारोह एवं पंथी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
चौका मंगल पंथी आरती के साथ धूमधाम से सतनामी समाज के अनुयायियों द्वारा भव्य जोड़ा जैतखाम की आरती और पालो चढ़ाया जायेगा।
इस बीच गुरु के वाणी को सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। तत्पश्चात दोपहर 12 से 3 बजे तक दुर्ग जिला से पंथी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
जिसमें क्षेत्र भर के अनुयायियों को सादर पधारने की निवेदन भगवान सिंह ढीढी शोभा द्वारा किया गया है।