कांग्रेसी नेता संजू त्रिपाठी की हत्या में प्रयुक्त नीले रंग की कार बिलासपुर से 14 कि.मी. दूर पोड़ी नहर के पास लावारिस हालत में मिली

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या के बाद भाग रहे युवकों ने अपनी कार लावारिस छोड़ दी। गुरुवार की सुबह गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने कार जब्त कर ली है। कार नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जा रही है। मालिक के मिलने के बाद जांच में तेजी आएगी। पुलिस का दावा है कि हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

संजू त्रिपाठी की हत्या के एक दिन पहले मुख्य संदेही कपिल त्रिपाठी ने किराए पर स्कॉर्पियो ली है। इस वाहन में कपिल अपने चार अन्य साथियों के साथ घूमते देखा गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी वाहन से वह फरार हुआ है। पुलिस किराए के वाहन मालिक के संबंध में जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा कपिल के साथ घूम रहे चार अन्य युवकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

कुदुदंड में रहने वाले कांग्रेस नेता की बुधवार शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी बीएन मीणा, एसपी पारुल माथुर व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं, सकरी बाईपास के पास लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। भीड़भाड़ वाले चौक में ताबड़तोड़ गोली चला कर हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जवानों को जांच के बिंदु तय कर दिशा निर्देश जारी किए। वहीं,शव कब्जे में लेकर चील घर भेज दिया गया। गुरुवार की सुबह शव का पीएम कराया गया। इधर पुलिस की टीम हमलावरों की तलाश कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली की नीले रंग की लावारिस कार कोटा रोड स्थित पोड़ी गांव के पास लावारिस खड़ी है। इस पर पुलिस की टीम पहुंच गई।

गांव वालों की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई। इसके बाद कार को जब्त कर थाने लाया गया है। कार नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार अमेरी में रहने वाले युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है। युवक अपने घर से गायब है। उसकी तलाश की जा रही है। युवक के मिलते ही जांच में तेजी आएगी। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी के हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।