जुमलेबाजी और निराशाजनक बजट है : MLA जनक ध्रुव

छत्तीसगढ सरकार की बजट को लेकर कांग्रेस MLA जनक धुव ने कहा यह बजट घोर निराशाजनक है

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/मैनपुर। छत्तीसगढ सरकार का पहला बजट आज शुक्रवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किया गया इस बजट को लेकर बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस MLA जनक धुव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट घोर निराशाजनक है, बजट में जुमलेबाजी और लच्छेदार भाषण के अलावा कुछ भी नही है, श्री धुव ने कहा कि किसानों के हित में कोई अलग से घोषणा नही हुई है बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया गया है, चुनाव से पहले 01 लाख बेरोजगारों को रोजगारी देने का वायदा किया गया था छत्तीसगढ में युवा की संख्या अधिक है लेकिन बजट में युवाओं को रोजगार और शासकीय नौकरी के लिए कोई अवसर उपलब्ध नही कराया गया है।

श्री धु्व ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा राजीव गांधी युवा मितान के तहत खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था उसे बंद कर दिया गया है मोदी की गारंटी फेल हो गया है, क्योंकि पहले 15 लाख रूपये हर खाते में देने की बात कही गई थी किसी खाते में 15 लाख नही आये दो करोड़ लोगो को नौकरी देने की बात कही गई थी वह भी नही मिला जितना भी नरेंद्र मोदी सरकार की गारंटी है सब फेल हो गया।