रायपुर। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में ट्रैफिक नियमों को तोड़कर रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वालों के लिए टायर किलर ब्रेकर लगवाया है। रायपुर के लोग इस टायर किलर को पैर से दबाकर अपनी गाड़ी निकाल रहे है। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। इससे ट्रैफिक पुलिस की खूब किरकिरी हो गई। फिर पुलिस ने वायरल वीडियो में मौजूद व्यक्ति का 5500 रुपये का चालान काट दिया।
अब रायपुर पुलिस ने इस व्यक्ति का चालान काटकर उसका माफी मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड भी किया है। जिसमें बैकग्राउंड में ये दोस्ती हम नही तोड़ेंगे… सांग बज रहा है। उसके बाद व्यक्ति लोगों को बताते दिख रहा है कि वह भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नही करेगा। साथ ही वो ट्रैफिक पुलिस ने जो फाइन किया है, उसे भी पटायेगा। व्यक्ति के हाथ में 5500 के चालान की पर्ची भी नजर आ रही है।
दरअसल रायपुर में रॉन्ग साइड गाड़ियों की आवाजाही को रोकने के लिए तेलीबांधा सर्विस रोड में टायर किलर लगाया गया है, जिसे लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया। अब पुलिस ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करनी शुरू की है।
ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि टायर किलर लगाने से चार पहिया वाहनों का रॉन्ग साइड से मूवमेंट कम हो गया है। पहले वो रॉन्ग साइड सर्विस लेन का इस्तेमाल कर एक्सप्रेस-वे रोड में जाते थे। लेकिन अभी यह चीजें बदली हैं। जो दो पहिया वाहन टायर किलर ब्रेकर को अपने पैर से दबाकर गाड़ी निकाल रहे हैं। उन्हें नोटिस भेजकर कानूनी कार्रवाई कर रहे है।