रायपुर. CM हॉउस हरेली के रंग में सराबोर हो गया है. यहां छत्तीसगढ़िया संस्कृति की अनूठी झलक दिख रही. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास में सपरिवार कृषि यंत्रों की पूजा कर इस साल अच्छी खेती और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस दौरान लोक गायकों ने सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया.
सब्बो दाई – बहिनी, कका – भाई अऊ बाल – बच्चा मन ला छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के गाड़ा गाड़ा बधई।
धरती माता हा हरियर सिंगार करके अपन लइका मन के स्वागत करत हे। गेड़ी, भौंरा निकल गे हे। चीला, फरा के तैय्यारी हे।
आजे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक घलो शुरु होवत हे।
हमर संस्कृति अइसने फलत… pic.twitter.com/rp13iPKeo5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 17, 2023
मुख्यमंत्री निवास में हरेली का अपूर्व उत्साह चारों ओर छलक रहा. पारंपरिक वेशभूषा में लोग उत्साह के साथ गेड़ी चढ़ रहे. सीएम हाउस में खेती किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजारों, पशुओं और चरवाहों के वस्त्रों, आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस मौके पर पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ महतारी और गौमाता की आराधना से रची बसी सुंदर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे. हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री ने गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले. इतनी ऊर्जा जैसी किसी किशोर में दिखती है. फिर रहचुली झूले का आनंद भी लिया.