कोर्ट ने दो आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया था, लेकिन सिपाहियों ने कर दिया रिहा, एसपी ने दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर। कोर्ट ने दो आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया था…लेकिन सिपाहियों ने आरोपी को रिहा कर दिया। हैरान करने वाला छत्तीसगढ़ के जांजगीर का है। अब इस मामले में एसपी पारूल माथुर ने संज्ञान लेते हुए दोनों कांस्टेबल पर लाइन अटैच कर दिया है, वहीं दोनों के खिलाफ पुलिस ने अलग से जांच के भी आदेश दिये हैं।

मामला जांजगीर के नैला थाना का है। दरअसल 28 फरवरी को नैला चौकी इलाके में शांति भंग करने का मामले में FIR दर्ज की गयी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रमेश कुमार पटेल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रमेश को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया। आरोपी को लेकर नैला चौकी में पदस्थ सिपाही सुनील सिंह और भूषण राठौर कोर्ट से निकला और जेल न ले जाकर रमेश को छोड़ दिया।

मामला सामने आने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। इधर एसपी ने दोनों कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव लाइन अटैच कर दिया, वहीं एसडीओपी को इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं।