पुलिस की नाक में दम करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार : तीन-तीन चोरियों की घटना को अंजाम देकर था फरार, अब गया जेल


भिलाई. दुर्ग जिले की जामुल पुलिस ने पिछले तीन महीने से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिछले तीन महीने से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वो लगातार चकमा देकर भाग जा रहा था।

जामुल थाना प्रभारी कपिलदेव पांडेय ने बताया कि अटल आवास घासीदास नगर निवासी सोनबाबू उर्फ अखिलेश मंडल पिता वेंकट मंडल (19 साल) ने तीन महीने के अंदर लगातार चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन वो भाग जा रहा था। बुधवार को आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ा गया और फिर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

घर में ताला लगाकर गांव गया था परिवार

हाउसिंग बोर्ड निवासी श्याम सिंह चौधरी ने 4 नवंबर को जामुल थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वो त्यौहार मनाने परिवार सहित घर में ताला लगाकार अपने पैतृक गांव रीवा एमपी गए थे। इसी दौरान, सूने मकान का फायदा उठाकर चोर ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

श्याम सिंह को उनके पड़ोसी ने फोन करके जानकारी दी कि उनके घर में चोरी हो गई है। वो तुरंत वहां से लौटे और आकर देखा तो घर के अंदर आलमारी टूटी हुई थी। चोर ने उसके अंदर से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम चोरी कर ली थी।

घटना के बाद से फरार हो गया था आरोपी

पुलिस ने चोरी की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक किए। मुखबिर को अलर्ट किया। इसके साथ ही चोरी करने वाले पुराने बदमाशों की तलाश की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात वाले स्थान पर सोनबाबू को देखा गया था। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो पता चला कि चोरी की वारदात के अगले दिन से ही वो फरार है।

पुलिस ने उसे बुलाया, लेकिन वो थाने नहीं आ रहा था। इसी दौरान पुलिस को पता चला की वो दो अन्य चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया है। इसके बाद घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version