50 हजार रुपयों की आनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित को साइबर सेल ने 24 घंटा के भीतर दिलवाया रिफंड

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर की साइबर टीम लगातार आनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ितों को पोर्टल के माध्यम से रकम वापस दिलवाने हेतु प्रयासरत है। आपको बता दे कि आज बुधवार को राधेश्याम साहू ने सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी की उनके द्वारा गुगल के माध्यम से कस्टमर केयर नंबर निकालकर नंबर में कॉल किया गया जिस पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने स्वयं को कस्टमर केयर से बात करना कहकर राधेश्याम के मोबाईल में एनी-डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड कराया और राधेश्याम के बैंक खाते से 50,000/- रुपए की निकाल ठगी को अंजाम दिया।

सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा इंडियन सायबर क्राईम कोआर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) प्रोजेक्ट के तहत लांच नेशनल सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल (एन.सी.सी.आर.पी.) में राधेश्याम की शिकायत को दर्ज कर मेल किया गया, जिस पर राधेश्याम का संपूर्ण रकम 50,000/- रुपए वापस (रिफण्ड) हो गया।

घर बैठे पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराए शिकायत

साइबर टीम ने राजधानीवासियों से अपील की है कि यदि वे किसी व्यक्ति के साथ आॅनलाइन फायनेंशियल फ्रॉड का शिकार होते है तो तत्काल पोर्टल में स्वयं घर बैठे सीधे तौर पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं तथा पोर्टल के हेल्प लाईन नंबर 155260 में भी कॉल कर अपने साथ हुये ठगी की शिकायत दर्ज करा सकते हंै।