21 सौ परिवारों का सपना चकना चूर, लाभार्थियों को अभी और करना होगा इंतजार

 

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। विकास प्राधिकरण द्वारा रायपुर में इन्द्रप्रस्थ फेस-2 के अंतर्गत एलआईजी टू बीएचके व ईडब्ल्यूएस मकानों का निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में वर्ष 2015 में ज्ञापन जारी कर मकानों की लॉटरी सिस्टम से आवंटन किया गया है। जिसका निर्माण वर्ष 2016 से कराया जा रहा है। जिसे दिसंबर 2019 में पूर्ण करा कर लाभार्थियों को सौंप देना था। जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है।
आपको बता दें कि इन्द्रप्रस्थ फेस-2 योजना में एलआईजी 2बीएचके के 944 व ईडब्ल्यूएस के 1244 मकानों का निर्माण कराया जा रहा है। इन मकानों के निर्माण पूर्णरुपेण कंपलीट होने से शहर के कम से कम 2100 परिवार को अपना आशियाना उपलब्ध हो सकता है। जिसके लिए इन परिवारों द्वारा निर्धारित राशि जमा करा दी गई है।
आरडीए द्वारा अब तक भवनों का निर्माण संबंधी कार्य पूर्ण नहीं करा जा सका है। जिसके के चलते लाभार्थी परिवार भारी आक्रोश व आर्थिक दबाव महसूस कर रहे हैं। हालांकि एलआईजी 2बीएचके मकानों के लिए लिफ्ट लगनी शुरू हो गई है। फिर भी लाभार्थियों को मकान उपलब्ध होने में अभी काफी समय है।
छला हुआ महसूस कर रहा हूं
मैं अपना आपको छला हुआ महसूस कर रहा हूं। इतनी मोटी राशि जमा करने के बाद भी अब आरडीए द्वारा मकान उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। साथ हम शहर के जिस मकान में रहते हैं। उस मकान की किराया भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे मैं अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहा हूं।

लाभार्थियों को जल्द उपलब्ध हो जाएगा मकान
विभाग द्वारा लाभार्थियों को मकान जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। लगभग दिसंबर-जनवरी तक लोगों को मकान उपलब्ध हो जाएगा। कोरोना काल के चलते विलंब हुआ है।