छत्तीसगढ़ क्राइम्स की खबर का असर, अब राजापड़ाव क्षेत्र के ग्रामीणों को अंधेरों से मिलेगी मुक्ति

सौर ऊर्जा विभाग की ओर से बंद पड़े सौर ऊर्जा प्लांट मे नया बैटरी लगाने की दिशा मे तीव्र गति से कार्य चालू

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

मैनपुर। छत्तीसगढ़ क्राइम्स समाचार पत्र ने एक अगस्त को ” सौर ऊर्जा सिस्टम हुआ फेल, ग्रामीणों ने कलेक्टर से किया सुधरवाने की मांग ” शीर्षक के साथ राजापड़ाव क्षेत्र के आठ पंचायतों में रहने वाले ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से उठाया इस खबर का असर यह हुआ कि प्रशासन ने इसे तत्काल संज्ञान में लिया और अब सौर ऊर्जा सिस्टम में बैटरी सहित केबललाइन में जो समस्या थी उसे सुधारने की दिशा में विभाग ने कदम बढ़ाया है, जिसके चलते एक बार फिर ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति मिलने की उम्मीद जाग गई हैं।

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतों में से अभी तक 5 पंचायत के गांव तथा जहां विद्युतीकरण नहीं हो पाई है। वहाँ पर सौर ऊर्जा के माध्यम से ग्रामीणों को अंधेरों से मुक्ति दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन क्रेड़ा विभाग के द्वारा बरसों पहले गांव गांव में सौर ऊर्जा प्लांट लगाया गया था। जिसके माध्यम से गांव के रहवासियों को अंधेरों से मुक्ति मिलती थी। लेकिन बैटरी पुराने हो जाने के कारण आए दिन बैटरी खराब पुराना वायरिंग के कारण अधिकांश गांव के सौर ऊर्जा ठप्प पड़ा हुआ था। ग्रामीणों को अंधेरों में रहते हुए जिंदगी निर्वहन करना मजबूरी हो गई थी।अभयारण्य क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवरों के अलावा विषैले कीट सर्प बिच्छू से हमेशा डर बना रहता था। उक्त समस्या को प्रमुखता के साथ छत्तीसगढ़ क्राइम्स ने समाचार प्रकाशित करते हुए क्षेत्र के समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने मे अहम भूमिका निभाई थी।

इसी क्रम में सौर ऊर्जा विभाग के जिलाधिकारी इंद्र भूषण साहू के द्वारा सौर ऊर्जा मे आये खराबी को संज्ञान में लेते हुए उन्ही के मार्ग निर्देशन पर मैदानी अमले के कर्मचारियों के द्वारा राजापड़ाव क्षेत्र के विभिन्न गांव में सौर ऊर्जा प्लांट के पुराने बैटरी को बदलते हुए नया बैटरी वायरिंग एवं मरम्मत कार्य किया जा रहा है। मोतीपानी गरीबा ,छिंदभर्री, कांदाखोदरा मे पुराने बैटरी को बदल कर नया बैटरी लगाया गया है। गेदराबेड़ा,धवईभर्री गौरगाँव मे भी नया बैटरी लगाने स्वीकृत हो गई है। इसके अलावा चिपरी खरथाबेडा़ गांव प्रक्रिया में है। पुराने बैटरी को बदल कर नया बैटरी लगाने की कार्य तीव्र गति से चालू हो गई है।अब अंधेरो से क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी।