धान से भरे ट्रक का अगला पहिया फटा चालक ने कुदकर बचाई अपनी जान

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर से 1 किमी दूर मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी पेट्रोल पंप के आगे मोड़ पर आज शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे के आसपास देवभोग की ओर से आ रही धान से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 22 जे 8939 ट्रक के अगला पहिया के भष्ठ हो जाने के कारण मोड़ पर सड़क किनारे ही पलट गया इस दौरान ट्रक चालक ने तत्परता के साथ ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई चालक को मामूली चोटे आयी है।