दीपावली में चल रहा था जुआ, सरायपाली पुलिस ने 7 जुआरियों को पकड़ा

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। महासमुंद जिला पुलिस अधीक्षक प्रफल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सरायपाली थाना पुलिस द्वारा भी लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है और इसी दौरान सरायपाली पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विकास पाटले एवं पिथौरा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुपलेश कुमार के निर्देशन में सरायपाली थाना प्रभारी वीणा यादव के नेतृत्व में जुआ के अड्डे पर दबिश दी गई और 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। सभी जुआरी सरायपाली सरसीवां रोड पर स्थित रॉयल ढाबा में ताशपत्ती से जुआ खेल रहे थे।

सरायपाली थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार जुआरियों में मुख्य रूप से सूरज अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल 28 वर्ष जय स्तंभ चौक सरायपाली के पेड़ से 6 हजार पास रुपए एक नग मोबाइल और एक कार, भरत मेश्राम पिता संतोष मेश्राम उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 2 तहसील कालोनी के पीछे के फड़ से 12 हजार रुपए, डमरूधर बेहरा पिता समारू बेहतरा उम्र 34 वर्ष से 9 हजार रुपए, दीपक अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 26 वर्ष ओडियापारा सरायपाली से 30 हजार रुपए अंकित अग्रवाल पिता मनोज अग्रवाल उम्र 25 वर्ष मेन रोड सरायपाली से 5 हजार रुपए, उत्तर पटेल पिता अंगद पटेल उम्र 24 वर्ष बस्ती सरायपाली से 10 हजार रुपए, विकास उर्फ राजा अग्रवाल पिता सेवक राम अग्रवाल उम्र 30 वर्ष साकिन सरायपाली मेन रोड के पास 20 हजार रुपए आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में सरायपाली थाना प्रभारी वीणा यादव, उप निरीक्षक अनिल पारेश्वर, सहायक उप निरीक्षक नीलांबर सिंह नेताम, मुरलीधर भोई, राजेन्द्र प्रसाद भोई बसंत पानीग्राही का विशेष योगदान रहा।