बिलासपुर के स्ट्रीट गोल्डन ऑक अपार्टमेंट से कूदकर युवती ने दी जान

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रीन गार्डन कालोनी स्थित स्ट्रीट गोल्डन ऑक अपार्टमेंट से युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीन गार्डन कालोनी स्थित एक अपार्टमेंट से युवती ने छलांग लगा दी है। इससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। छलांग लगाने वाली युवती का नाम खुशबू विश्वकर्मा बतया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 26 से 28 साल के बीच है।

पुलिस को पंचनामा कार्रवाई के दौरान जानकारी मिली कि खुशबू 2020 लॉकडाउन के पहले अपार्टमेंट के मालिक राजेश गुप्ता के दुकान में कम्प्यूटर आपरेटर का काम करती थी। अब यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Exit mobile version