सरकार ने भले घाटा सहा, पर किसानों का घाटा नहीं होने दिया : CM बघेल

Chhattisgarh Crimes

कसडोल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं राज्य गीत से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च से पहले खाते में पहुंच जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोदो कुटकी, रागी की खरीदी भी हमने शुरु की। एमएसपी के अंतर राशि को किसी तरह से देना था, भारत सरकार का दबाव था कि धान का बोनस देने पर आपका चावल नहीं खरीदा जायेगा। सरकार ने भले घाटा सहा, पर अपने किसानों का घाटा नहीं होने दिया हमने। ग्राम रोहांसी के किसान सिकंदर ने मुख्यमंत्री को बताया-15 हज़ार का कर्ज लिया था। घर की स्थिति खराब थी, तभी ऋण माफी हुई और किराने के धंधे के लिए बहुत मदद मिली।

मुख्यमंत्री को सीमा ध्रुव दतान निवासी ने बताया कि राशन, नमक, शक्कर नियमति रूप से मिल रहा है। गैस सिलेंडर 1150 रुपए और मिट्टी तेल 100 रुपए लीटर है दोनों बहुत महंगा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और तेलों की कीमत केंद्र सरकार करती है।

Exit mobile version