दूल्हे ने शादी के पांच दिन बाद साड़ी का फंदा लगाकर कमरे में कर ली आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। शादी के पांच दिन बाद एक दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस दुखद घटना की खबर के बाद अब पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं मृतक की पत्नी और उसके परिजनों का रो-राकर बुरा हाल है। फिलहाल दूल्हे ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इसकी जांच पुलिस कर रही है। मृतक का नाम सोना कुमार था।

जानकारी के मुताबिक घटना कसडोल थाना के ग्राम भदरा की है। सोमवार की रात मृतक अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था। रात में अचानक सोना कुमार ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पास सो रही पत्नी को कुछ हड़बड़ाहट की आवाज आई तो उसने देखा की उसका पति फंदे पर झुल चुका है, जिसके बाद घबराते हुये पत्नी ने इसकी जानकारी अपने सास ससुर और परिजनों को दी।

परिजनों ने जब शव को फंदे से उतारा तबतक के सोना कुमार की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद घटना की जानकारी कसडोल थाना पुलिस को दी गयी। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं परिजनों से हुई पूछताछ में पता चला हैं कि मृतक शराब का आदि था। फिलहाल शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है।