राजापड़ाव क्षेत्र के गांवो का हैंडपंप खराब ग्रामीणों ने विभाग से खराब हैंडपंप को ठीक कराने किया मांग

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र जिसके अंतर्गत 8 ग्राम पंचायत और 65 गांव समाहित है। भाँठापानी कमारपारा, अड़गडी,घोटियाभर्री गौरगांव, खरताबेड़ा,करेली, शोभा गांव के हैंड पंप बिगड़ा हुआ है।

जिसके कारण मोहल्ले वासियों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। इधर जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवो के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की सार्थक पहल केंद्र सरकार द्वारा किया गया है।

उस पर ठेकेदार के द्वारा पर पानी फेरता नजर आ रहा है। कछुआ गति से चल रहे कार्यों के कारण आज तक इस योजना का समुचित लाभ गांव के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। पीएचई विभाग से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम द्वारा राजापडा़व क्षेत्र के गाँवो का बिगड़े हुए हैंडपंप का मरम्मत कराने फोन से बातचीत किया है।