लगातार हो रही बारिश के बीच जतमई व घटारानी की प्राकृतिक झरना अपने पूरे शबाब पर

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले के प्रसिद्ध जलप्रपात जतमई घटारानी इन दिनों भारी वर्षा की वजह से पूरे शबाब पर है। हालांकि 2 दिनों तक मार्ग अवरुद्ध होने की वजह से लोगों का आवागमन नहीं हो पाया और राहगीर परेशान होते रहे पर इन दिनों दर्शनार्थियों के लिए माता जतमई के प्राकृतिक छटा को देखने वाले सैलानियों के लिए यह अच्छी खबर है कि घटारानी माता के और जतमई माता के झरना का विकराल रूप है अपने मनमोहक छटा बिखेरी झरना लोगों को अपने ओर खींच लाती है।

मनमोहक छटा बिखेरी झरना अपनी और आकर्षित करते हैं बारिश बंद होने के बाद भी दूर-दूर से आने वाले सैलानियों का मन मोह लेता है। पूरे शबाब में जतमई घटारानी का झरना इस बार भादो माह में देखने को मिला, नहीं तो इससे पहले सावन के माह में इस प्रकार का नजारा देखने को मिलता रहा है। पर बारिश नहीं होने की वजह से लोग परेशान थे ऐसे में उन सैलानियों के लिए यह राहत भरी खबर है और उनके पसंदीदा झरना मां जतमई घटारानी में जो आने वाले दिनों में सैलानियों की भीड़ नहीं ईजापा करेगी। झरना देखने रायपुर भिलाई दुर्गा धमतरी सहित पूरे राज्य व अन्य प्रदेश से लोग आते है ।