रायपुर। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक पर 5 साल तक झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस शिकायत के बाद आरोपी रितेश शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक रितेश के खिलाफ जीरो पर केस दर्ज की गई. इसके बाद यह मामला रायपुर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ तेलीबांधा थाना में धारा 376, 377 के तहत अपराध दर्ज की गई है. पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।
5 साल तक संबंध बनाने का आरोप
तेलीबांधा थाना पुलिस ने बताया कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक आरोपी रितेश शाह के खिलाफ युवती ने शादी का झांसा देकर 5 सालों तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. प्रार्थिया की शिकायत पर कांकेर जिले से जीरों में कायम कर एफआईआर मिली है. आरोपी युवक रितेश शाह के खिलाफ अपराध दर्जकर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा स्थित कुसुम विला निवासी आरोपी रितेश शाह ने केंद्रीय विभाग की अधिकारी युवती को अपनी राजनैतिक पहुंच की धौस देकर लाखों रुपए भी ऐंठ लिया है. आरोपी रितेश शाह खुद को सूबे के बड़े नेता का खास होने का हवाला देता है. आरोपी ने पीड़िता से लगभग 3 लाख रुपए वसूल चुका है।