बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्र की जनता परेशान

जनपद पंचायत सभापति उत्तम राणा ने ज्ञापन सौंप कर की जल्द व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। कोमाखान क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से किसान वर्ग एवं आम जन जीवन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोमाखान क्षेत्र की जनता अधिकतर कृषि कार्य से ताल्लुक रखते हैं और वर्तमान समय में किसान अपने खेतों में अंकुर लगाने एवं रोपाई का कार्य जोरों पर है। ऐसे समय में अघोषित विद्युत कटौती से खेतों में सिंचाई के लिए किसान ट्यूबवेल मोटर पंप जैसे उपकरणों पर आश्रित है। ऐसे समय में घंटों घंटों तक बिजली की कटौती से ट्यूब वेल विद्युत चलित मोटर पंप नहीं चल पा रहा है। हल्का हवा बारिश शुरू होने से ही घंटों घंटों तक विद्युत कटौती कर दिया जाता है जिससे आम जनजीवन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

कोमाखान क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से परेशान किसान एवं आम जनता के द्वारा जनपद पंचायत सभापति बागबाहरा खल्लारी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम राणा को अघोषित विद्युत कटौती की समस्या से अवगत कराया गया। जिस पर सभापति उत्तम राणा के द्वारा समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग कोमाखान, जाकर विद्युत विभाग के अधिकारी जीआई अगस्त कुमार ध्रुव से विस्तार पूर्वक चर्चा कर संज्ञान लिया गया। अघोषित विद्युत कटौती की समस्या से निजात पाने के लिए जनपद सभापति बागबाहरा उत्तम राणा के द्वारा जीआई अगस्त कुमार ध्रुव को ज्ञापन सौंपकर अघोषित विद्युत कटौती की समस्या पर जल्द से जल्द व्यवस्था को दुरुस्त करने का आग्रह किया गया। सात दिवस के अंतर्गत अघोषित विद्युत कटौती की समस्या से निजात ना मिलने एवं विभाग की व्यवस्था को दुरुस्त ना किए जाने की स्थिति में क्षेत्र की जनता एवं किसान समुदाय के साथ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया गया। जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग स्वयं होगा। जिस पर कोमाखान विद्युत विभाग जी आई अगस्त कुमार ध्रुव के द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है।