मंदिर हसौद टोल नाका शुरू होने से वाहन मालिक और आम लोगों में आक्रोश, लोगों ने किया चक्का जाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद टोल नाका शुरू होने से वाहन मालिक और आम लोगों में आक्रोश है। वाहन मालिक और स्थानीय लोगो ने चक्काजाम कर दिया है।


इस चक्के जाम में पूर्व डीजीपी रामनिवास भी फंसे गए. दोनों तरफ लेनो में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। टोल में डबल दर से वसूली के विरोध में लोग पहुंचे। जिसमे स्थानीय लोग के साथ वाहन मालिक भी पहुंचे हुए थे। टोल की राशि कम नहीं करने पर वाहन रास्ते में खड़ी कर चक्का जाम किया गया. टोल कंपनी ने बीती रात रसनी टोल प्लाजा बंद कर दिया और मंदिर हसौद टोल प्लाजा शुरू कर टोल की डबल राशि लेने शुरू कर दिया। जिसका लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.