राजापड़ाव क्षेत्र वासियों के द्वारा 21 जून को होने वाली एसडीएम कार्यालय का घेराव फिलहाल स्थकित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ कलेक्टर के बैठक बाद बनेगी आगे की रणनीति

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर के द्वारा बहुत जल्द क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं जिला के कलेक्टर से एक बार क्षेत्र के मूलभूत बुनियादी मांगों पर सार्थक चर्चा कराने के आश्वासन पश्चात फिलहाल आंदोलन को मुखियाओ द्वारा किया गया है स्थकित

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/ मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के मूलभूत बुनियादी मांगों को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं समस्त राजापड़ाव क्षेत्र वासियों के द्वारा आज 21 जून को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर कार्यालय का घेराव के लिए ज्ञापन देने के बाद शासन प्रशासन हरकत मे तो आया और कलेक्टर गरियाबंद के मार्ग निर्देशन पर जिला स्तर मे विभाग वार कार्यों के प्रगति पर लगातार समीक्षा बैठक चलता रहा आखिरकार आंदोलन को स्थगित कराने के लिए एसडीएम मैनपुर के द्वारा 19 जून दिन शुक्रवार को हाई स्कूल प्रांगण शोभा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ आज तक हुए कार्यों के प्रगति रिपोर्ट पर बैठक मे चर्चा का दौरा शुरू हुआ जहां पर शिक्षा स्वास्थ्य आवागवन पुल पुलिया बिजली जल जीवन मिशन वनाधिकार पत्र सहित बुनियादी मांगों पर तो संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा फिलहाल कार्य प्रगति पर है, प्राक्कलन तैयार करके भेजा गया है,, कुछ दिन में कार्य शुरुआत होगा ऐसा प्रगति रिपोर्ट में बताया गया जिसके कारण क्षेत्र वासियों में जमकर आक्रोश भी देखी गई और जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के द्वारा विभागीय अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहांँ कि क्षेत्र में बुनियादी मांगों के लिए आज तक सैद्धांतिक तरीके से संघर्ष रत होने के बावजूद भी सिर्फ और सिर्फ लॉलीपॉप वर्षो से दिखाई जा रही है लेकिन धरातल में कुछ नहीं हो रहा है। पढ़ाई का सीजन स्कूलों में शिक्षक नहीं, बरसात में नदी नालों पर पुलिया नहीं, अस्पताल है तो डॉक्टर नहीं, लालटेन युग में जीने को क्षेत्र वासी कब तक मजबूर रहेंगे।

क्षेत्र वासियों के वाजिब मांगों को मानने के लिए शासन प्रशासन तैयार नहीं ऐसी स्थिति में हम करें तो क्या करें,, आश्वासन नहीं हमें लिखित में आदेश चाहिए। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी ने कहांँ कि बारिश में राजापडा़व क्षेत्र के सड़क टापू में तब्दील हो जाएगा पुल पुलिया के अभाव में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाएगी शोभा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेक्नीशियन के भरोसा संचालित हो रहा है।विकास के नाम पर क्षेत्र में खाना पूर्ति किया जा रहा है। वोट बैंक की राजनीति पूर्णता बंद होनी चाहिए।

निर्माण कार्यों को ठेकेदारों के द्वारा बिना काम करें छोड़ दिया जाना कहां तक उचित है,, ऐसे लोगों के ठेकेदारी रद्द किया जाना चाहिए हम अब बर्दाश्त नहीं करेंगे ग्राम पंचायत कोचेंगा के पूर्व सरपंच दिनाचंद मरकाम ने बैठक में कहीं। क्षेत्रवासी अपनी मांगों पर अड़े रहे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर के द्वारा अब तक हुए कार्यों के प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत भी किया गया लेकिन क्षेत्रवासी मानने को तैयार नहीं हुए कहीं ना कहीं क्षेत्र वासियों के मांगों पर आज तक शासन प्रशासन गंभीर होता नजर नहीं आ रहा है। आखिरकार एसडीएम मैनपुर के द्वारा जिला के कलेक्टर एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का बहुत जल्द समस्या समाधान बैठक आहूत कराने के आश्वासन एवं मान मनौव्वल के बाद फिलहाल 21 जून को होने वाली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर कार्यालय का घेराव क्षेत्र वासियों के सहमति के बाद स्थकित किया गया है।

इस बैठक में विशेष रूप से एसडीएम मैनपुर डॉक्टर तुलसीदास मरकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजलि खलको, तहसीलदार साहू, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र ध्रुव, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रहास साहू,विद्युत विभाग संजीव बंजारे, लोक निर्माण विभाग इंजीनियर संजय यादव, पुलिस थाना प्रभारी मैनपुर शिव शंकर हुर्रा, पुलिस थाना प्रभारी शोभा गोड़साय नाग,हाई स्कूल शोभा प्राचार्य, के.एल.साहू, हल्का पटवारी शोभा नीरज दीवान, ग्राम पंचायत सचिव निर्मल देशमुख,महिला बाल विकास पर्यवेक्षक कविता ठाकुर,कोटवार उमेश नागेश, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिवबती मरकाम शामिल रहे वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी, ग्राम पंचायत कोचेंगा पूर्व सरपंच दीनाचंद मरकाम,पूरन मेश्राम,भूतबेडा सरपंच अजय कुमार नेताम, गोना सरपंच सुनील कुमार मरकाम, शोभा सरपंच प्रतिनिधि तिलक राम मरकाम, अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम, गौरगांव सरपंच चिमन नेताम, खामसिंह मरकाम,बैशाख राम नेताम,पूर्व सरपंच अडगड़ी मोतीराम नेताम, उप सरपंच प्रतिनिधि भूतबेड़ा नंदलाल नागेश, रविंद्र मरकाम, टीकम मरकाम, वार्ड पंच नकुल नागेश, रोहन नेताम,बंसीलाल मरकाम, बसीद नेताम,बुधलाल मरकाम,सुकदेव नेताम, रम्भू ध्रुव,गोविंद मरकाम, भैया लाल मरकाम कमलेश नेताम, गंगाराम मरकाम, श्यामाकुमार,उमेश मरकाम, हरीश नेताम,हेमनाथ मरकाम सहित क्षेत्र भर के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मुखिया शामिल रहे।

Exit mobile version