पूरन मेश्राम/मैनपुर। प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर के द्वारा संचालित परियोजना सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास के परियोजना समन्वयक भारत भूषण ठाकुर के दिशा निर्देश में प्रवासी श्रमिकों का शासकीय योजनाओं में क्षमता विकास का प्रशिक्षण 18 जून दिन मंगलवार को सामुदायिक भवन ग्राम देहारगुड़ा मैनपुर में आयोजित हुआ जिसमें प्रशिक्षण का शुरुआत ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के सरपंच डिगेश्वरी सांडे, पूर्व सरपंच देवन दिवान, कृषि विकास अधिकारी भावेश शांडिल्य, श्रम विभाग से जिग्नेश यादव, प्रयोग आश्रम तिल्दा से काजल कश्यप,जिला समन्वयक गरियाबंद राजेंद्र सिंह राजपूत, मंगलुराम जगत के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र में पूजा अर्चना कर शुरूआत किया गया।
प्रशिक्षण में सामुदायिक संगठनों की क्षमता विकास परियोजना की जानकारी काजल कश्यप ने दिया जिसमें युवक युवतियो को कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़ाव करना तथा श्रमिक परिवारों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिलाते हुए पॉलिसी एडवोकेसी का कार्य प्रमुख है।
प्रशिक्षण में जिग्नेश यादव श्रम विभाग ने संगठित तथा संगठित श्रमिकों का पंजीयन प्रक्रिया एवं उसमें लगने वाले दस्तावेज की जानकारी देते हुए विभागीय योजना जैसे नोनी सशक्तिकरण, मृत्यु मुआवजा, सिलाई एवं साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति योजना, प्रसूति योजना की जानकारी दिया गया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भावेश शाडिल्य ने केंद्र सरकार के जैविक खेती एवं मिलेट मिशन बढ़ावा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया
कृषि ग्रामीण विस्तार अधिकारी शशिकांत पटेल ने बोरवेल खनन योजना, किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,मिलेट मिशन पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कृषकों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया मंगलूराम जगत ने शासकीय योजनाओं पर वंचितों का हक अधिकार के बारे में बताया वही राजेंद्र सिंह राजपूत गरियाबंद के द्वारा प्रशिक्षण के मूल उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दिया गया।
सरपंच भाटीगढ़ जिलेन्द्र कुमार नेगी एवं पूर्व उपसरपंच पवन दीवान ने किसानों एवं श्रमिकों को शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर शासकीय योजनाओं को अपने-अपने गांव में प्रचार प्रसार करने के लिए आवाहन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष रुप से नंदलाल देव, विट्ठलराम विश्वकर्मा,पांचो बाई,हिरौंदी नेताम,मिलन सिंह, तुलसी बाई ,लता मरकाम, सुरेश, जमुनाबाई, द्रौपदी, शबनम चुकेश्वर वर्मा सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन गरियाबंद जिला के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता परियोजना जिला समन्वय राजेंद्र सिंह राजपूत ने किया।