इंदागाँव में लंबित तहसील कोर्ट को शुरू करवाने विधायक जनक ध्रुव के द्वारा सदन में पुरजोर लंबित मांग को उठाने पर क्षेत्रवासी हुए गदगद किया धन्यवाद ज्ञापित

अब क्षेत्र के हजारो ग्रामीणों को उम्मीद व विश्वास जगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बैंक के समस्या का भी होगी समाधान

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विधानसभा सत्र में संघर्षशील जुझारू बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव के द्वारा लगातार ज्वलनशील मुद्दे एवं समस्याओं को लगातार उठाते हुए सदन में ध्यानाकर्षण किया जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes

इसी क्रम में वित्तीय बजट चर्चा के दौरान विधायक जनक ध्रुव ने राजस्व आपदा एवं खेल युवा कल्याण विभाग की चर्चा में
बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजस्व विभाग में पटवारी की कमी को पूरा करने एवं उप तहसील ईदागाँव मे संचालित हो रहे थे लेकिन फिलहाल बंद है पुनः संचालित करने की मांग किया गया।

जिसके लिए इंदागाँव क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने विधायक जनक ध्रुव को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
अब इंदागाँव क्षेत्र वासियों को उम्मीद व विश्वास जगी कि वर्षों से लंबित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बैंक के समस्या का भी होगी समाधान।
ज्ञात हो कि विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 40किमी की दूरी पर बसा हुआ ग्राम पंचायत इंदागाव क्षेत्र के हजारों आदिवासी ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के लिए लंबे समय से मोहताज है।

शासकीय बैंक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नितांत आवश्यक है।लेकिन अभी तक इन सुविधाओं से यह क्षेत्र अछूता ही रह गया है।
ग्राम पंचायत इंदागांव आदिवासी बाहुल्य इलाका होने के साथ ही नदी नाले पगडंडी रास्तों से घिरा हुआ वनांचल क्षेत्र है। बरसात के दिनों में 108 एवं 102 एंबुलेंस वाहनों की पहुंच गांव तक नहीं हो पाती है जिसके कारण ग्रामीणों को बेमौत काल के मुंह में समाते हुए अमूमन क्षेत्र में देखा गया है।

क्षेत्रवासी स्वास्थ्य सुविधा के मामले में उड़ीसा क्षेत्र पर निर्भर रहते हैं वर्षों से क्षेत्रवासी इन्दागाँव उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मांग करते थक चुके हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई काम होता नहीं दिखता है वास्तव में इंदागांव मुख्यालय जिसके अंतर्गत 23 गांव 9 ग्राम पंचायत जनसंख्या लगभग 13000 के आसपास है इंदागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य खोला जाना नितांत आवश्यक है।

क्षेत्रवासियों को मैनपुर मुख्यालय की दूरी अधिक होने के कारण 23 गांव 9 ग्राम पंचायत के हजारों ग्रामीणों ने इंदागांव में शासकीय बैंक खोले जाने के लिए शासन प्रशासन से मांग करते करते थक गये लेकिन समस्या जस के तस बनी हुई है।बैक के खुल जाने से बहुत सारे विकास मूलक कार्यों के भुगतान के लिए मजदूर किसान पेंशनधारियों को लंबी दूरी तय कर विकासखंड मुख्यालय मैनपुर जाना नहीं पड़ेगा।
इंदागाँव के वरिष्ठ नागरिक पूर्व सरपंच मंगल सिंह सोरी,मिचले बाई ध्रुव, सूर्यकांति नागेश वर्तमान सरपंच केसरी ध्रुव,उप सरपंच रूप सिंह बस्तियां, वार्ड पंच हीरालाल ध्रुव, रूपेश मसीह, लोखू लाल बस्तियां,झाँकर सुंदरलाल सहित क्षेत्रवासियो ने विधायक जनक ध्रुव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वर्षों से लंबित मांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय बैंक खोले जाने के लिए सादर अनुग्रह किया गया है।