पूरन मेश्राम।
मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र गोना से गरीबा उड़ीसा सीमा तक के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनाई गई है।
जहां गरीबा से उड़ीसा सीमा तक एक किलोमीटर पक्की सड़क का मरम्मत नहीं किए जाने के कारण सड़क मे बड़े-बड़े गड्ढे हो गया है। जिसमे बरसाती पानी भरने से आवाजाही करने वालों को पता ही नहीं चलता कहां पर गड्ढे और कहां पर समतल है जिसके कारण आए दिन ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
सड़क के गिट्टी डामर उखड़ने से जान जोखिम में डालकर क्षेत्रवासी आवाजाही करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जिम्मेदारों के द्वारा मरम्मत भी नहीं किया गया है। ज्ञात हो कि हाल ही में भूतबेड़ा कोचेंगा भाँठापानी क्षेत्र के दौरे में आए जिले के कलेक्टर इस सड़क के हालत को देखते तो त्वरित संबंधित ठेकेदार अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने में एक मिनट भी विलंब नहीं करते क्योंकि क्षेत्रवासियों को जिलाधीश से बहुत सारी अपेक्षाएं है। जो उनके रहते तक पूरा होने की संभावना है।
दौरे में आए गरियाबंद के जिलाधीश पक्की सड़क मार्ग से दौरा करते हुए गोना भूतबेड़ा कोचेंगा भद्रीपारा गाजीमुड़ा होते हुए भाँठापानी स्कूल गौठान तक जाकर के मूलभूत समस्याओं पर अविलंब निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। क्षेत्र के मुखिया दीनाचंद मरकाम, बुद्धू राम मरकाम, दुर्जन मरकाम, नथेला मरकाम सहित क्षेत्रवासियों के द्वारा जिले के कलेक्टर से गरीबा से उड़ीसा सीमा तक एक किलोमीटर पक्की सड़क भयंकर जर्जर हुआ है उसे मरम्मत कराने के लिए मांग किया गया है।