तेज आंधी तुफान में दिव्यांग बिसाहू राम का उजड़ा सीमेंटेड छप्पर सताने लगी बारिश में गुजारा की चिंता

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा / छुरा

छुरा/ हम बात कर रहे हैं गरियाबंद जिले के विकास छुरा के ग्राम पंचायत मेड़कीडबरी के आश्रित ग्राम सुरूंगपानी निवासी दिव्यांग बिसाहू राम यादव की। जो बचपन से एक पैर से दिव्यांग हैं और उनके दो छोटे बच्चे एवं पत्नी है। बचपन तो मां बाप के साये गुजार गई जिसके चलते बिसाहू राम को तकलीफ पता नहीं चल पाया लेकिन मां बाप के गुजरने के बाद बिसाहू अकेले जीवन की हर परिस्थिति को झेलने मजबूर है। इनके पास अपनी खुद की अपनी खेती बाड़ी के लिए जमीन भी नहीं है जिससे कि इसे कुछ अतिरिक्त आमदनी हो सके।

Chhattisgarh Crimes

बिसाहू राम एक पैर से दिव्यांग होने के चलते काम नहीं कर पाता है उनकी पत्नी के कामकाज से घर का गुजारा होता है उनके पास अतिरिक्त कुछ पैसा नहीं बच पाता है जिससे कि ओ अपने रहने के लिए घर बना पाये। वे कई वर्षों तक सरकार के आवास योजना के लाभ मिल पाने का इंतजार करते रहे लेकिन एक कच्चे कमरे में गुजारा संभव नहीं हुआ तो उन्होंने उनके पत्नी के नाम से गांव के महिला समूह से कुछ ऋण लेकर दो कमरे का कच्चा मकान बनाकर ऊपर से सीमेंट की चादर लगाकार ये सोचे कि हम महिला समूह के ऋण को धीरे धीरे अदा करते रहेंगे कम से कम रहने के लिए घर की चिंता तो दुर हो गई। किंतु अभी समूह का उधारी पैसा पुरा पटा ही नहीं था कि कल रात आये तेज आंधी तूफान से घर का छप्पर उड़ गया और सभी सीमेंट की चादरें टूट फुटकर तहस नहस हो गई। जिससे दिव्यांग बिसाहू राम को बारिश में गुजारे की चिंता सताने लगी है। अच्छी बात ये रही कि छप्पर के टुटने से किसी को चोटें नहीं आई और तुरंत घर से बाहर निकल कर रात पड़ोस के घर में अपनी परिवार के साथ गुजारे।

Chhattisgarh Crimes

पंचायत के सरपंच से जानकारी लेने पर बताया कि प्रधानमंत्री आवास सुची में उनका नाम तो है पर अभी अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति का आबंटन भर आया है सामान्य पिछड़ा वर्ग का आबंटन प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है ये आबंटन शुरू होने के बाद ही दिव्यांग बिसाहू राम को आवास योजना का लाभ मिल पायेगा, वास्तविक में उनके रहने के लिए घर नहीं है उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पर पीएम आवास योजना का आबंटन हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं होने के चलते हम भी उनके लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं। जिससे हमें भी उनके परिस्थितियों को देखकर हमें भी खेद होता है।

प्रशासन एवं सरकार को चाहिए कि ऐसे गरीब दिव्यांगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में अलग से दिव्यांगों के लिए कोटा हो और उनका त्वरित लाभ इन्हें मिल पाये।