राजधानी में गार्ड की हत्या करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार, मृतक की पत्नी के साथ मिल वारदात को दिया था अंजाम

 

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। कुणाल राठी राजधानी रायपुर में पुलिस ने गार्ड के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। वारदात के दो दिन के भीतर ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित की निशानदेही पर उसके पुरुष मित्र की भी तलाश की जा रही थी। वहीं पुलिस ने अब फरार आरोपी हरिओम कुशवाहा को भी धर दबोचा है।
क्या था मामला?
कातिल पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसके पति के साथ काफी लंबे समय से अच्छे संबंध नहीं थे। दोनों अलग रहते थे। 8 दिसंबर को वह परिवारवालों को बिना बताए रींवा से रायपुर अपने मित्र हरिओम कुशवाहा के साथ पहुंची। इसके बाद पति से मिलने पहले उसके कार्य स्थल गई, जहां से तीनों ठैन्च् स्थित गार्ड के निवास पर पहुंचे।
पति ने उसके गले मे पहने हुए लॉकेट को छीनने की कोशिश की जिस पर दोनों के बीच हाथापई शुरू हो गई। इसी बीच पत्नी और उसके साथी हरिओम ने दीवार पर मृतक का सर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी मकान में ताला लगाकर वापस रींवा चले गए।
आरोपियों ने परिवारवालों को भ्रमित करने के लिए 10 दिसंबर को मृतक के ही मोबाइल से कॉल कर सूचना दी कि मृतक के कमरे के बाहर उसका मोबाइल और अंदर वह संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर हत्या का अपराध दर्ज किया था। पुलिस लगातार जांच में जुटी थी और सबूतों को इकट्ठा करने के पश्चात आरोपी पत्नी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी के साथ मिल जुर्म करना स्वीकार किया था।