राज्योत्सव का दूसरा दिन उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से रहेगा भरपूर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राज्योत्सव का दूसरा दिन आज पूरे उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से भरपूर रहेगा. मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका होंगे, जबकि इस आयोजन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिसमें सांस्कृतिक लहर गंगा की टीम अपनी प्रस्तुति देगी. इसके बाद शाम 5:30 बजे लोक धुनों की मधुर ध्वनि से बैंजो, शहनाई और बांसुरी की धुनें राज्योत्सव स्थल को गूंजायमान कर देंगी. शाम 6 बजे “द मून लाइट रागा” की टीम अपने सुरों का जादू बिखेरेगी, और शाम 6:30 से 7:30 तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. शाम 7:30 बजे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार राजेश अवस्थी और उनकी टीम प्रस्तुति देंगे, जिसके बाद रात 8 बजे छत्तीसगढ़ की नन्ही लोक गायिका आरु साहू अपने सुरों से समां बांधेंगी. रात 8:30 बजे बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन की प्रस्तुति राज्योत्सव के दूसरे दिन का समापन करेगी. इसके साथ ही राज्योत्सव का कार्यक्रम जिला स्तर पर भी आयोजित होगा, जिसमें कैबिनेट मंत्री, सांसद, और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे.

बस्तर ओलंपिक का आगाज आज से

बस्तर ओलंपिक आज से शुरू होने जा रहा है, जिसका समापन 10 दिसंबर को होगा. इस आयोजन की जिम्मेदारी गृह विभाग और खेल विभाग ने मिलकर संभाली है. बस्तर ओलंपिक में संभाग स्तर पर विजेता बनने वाले प्रतिभागियों को “बस्तर का यूथ आइकॉन” का खिताब दिया जाएगा. इस ओलंपिक में विशेष रूप से नक्सली हिंसा के कारण दिव्यांग हुए व्यक्तियों और आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों के लिए भी खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. बस्तर ओलंपिक में 1,65,000 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है. आयोजन में 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो जैसी खेल स्पर्धाओं का भी समावेश होगा, जो युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेंगी.